HDFC Bank की 120 महीने वाली RD स्कीम में ₹12,000 मंथली Deposit करेंगे तो आखिर कितना फण्ड जमा होगा? 

प्राइवेट सेक्टर में HDFC बैंक में सामान्य ग्राहकों को 120 महीने की रेकरिंग डिपाजिट (RD) स्कीम पर फ़िलहाल 7.00  प्रतिसत ब्याज ऑफर किया जा रहा है। 

सीनियर सिटीजन को इसी अवधि के लिए 7.50 प्रतिशत सालाना ब्याज ऑफर किया जा रहा है 

एचडीऍफ़सी बैंक में 120 महीने की आरडी स्कीम में जब 12,000 रुपये मंथली डालेंगे तो आखिर तक में आपके द्वारा निवेश की गयी कुल रकम 14,40,400 होगी | 14,40,400 होग।   

HDFC बैंक आरडी कैलकुलेटर के मुताबिक 7.00 प्रतिशत ब्याज के आधार पर 120 महीने के लिए 12,000 रुपये मंथली डिपाजिट करने पर आखिर में कुल 20,84,159  रुपये प्राप्त होंगे। 

अगर आप सीनियर सिटीजन हैं और 7.50 सालाना ब्याज के आधार पर 120 महीने की आरडी स्कीम में 12,000  रुपये मंथली जमा करते हैं तो कैलकुलस के मुताबिक आखिर में आपके पास 21,42,624  रुपये का फण्ड जमा होगा । 

रेकरिंग डिपाजिट (RD) स्कीम एक सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न वाली छोटी बचत योजना है ।